Kejriwal Hanuman Bhakti: अब हर महीने Delhi में AAP कराएगी Sundar Kand| वनइंडिया हिंदी

2020-02-18 1

Greater Kailash AAP MLA Saurabh Bhardwaj: Recitation of Ramayana's Sunder Kanda will be held in different areas on Delhi on first Tuesday of every month to take blessings of Lord Hanuman. We have received advanced booking as well as sponsors for the programmes.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के साथ आम आदमी पार्टी लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज हो गई है। इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में हनुमान जी को लेकर जमकर सियासत हुई। सत्ता में आने के बाद अब AAP ने इसे लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब दिल्ली में अलग-अलग इलाकों में हर महीने के पहले मंगलवार को हनुमान मंदिर में सुन्दर काण्ड के पाठ का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर AAP विधायक सौरभ भारद्वाज की ओर से ट्वीट के जरिए सभी को पाठ में शामिल होने के लिए न्यौता भी भेजा गया है।

#KejriwalHanumanBhakti #SundarKand #SaurabhBhardwaj #Delhi

Videos similaires